हम आज आपको जेएसडब्लू एनर्जी कंपनी के बिज़नेस के बारे में जानकारी देंगे। हम इस कंपनी से जुड़ी सारी ज़रूरी बातें आपको विस्तार (GSW Energy ka share kitna badhega) से बताएंगे

सबसे पहले हम जान लेते है कि जेएसडब्लू एनर्जी कंपनी काम क्या करती है। जेएसडब्लू एनर्जी कंपनी भारत की बड़ी बिजली कंपनियों में से एक है।

हालाँकि इस शेयर में समय समय के साथ थोड़ी बहुत गिरावट देखने को मिली है, परन्तु इसमें कोई चिंता वाली बात नहीं है क्योंकि थोड़ी बहुत गिरावट तो हर कंपनी के शेयर प्राइस में देखने को मिलती है।

अगर आज के समय में हम (अगस्त 2023) में जेएसडब्लू एनर्जी का शेयर प्राइस देखे तो इसके एक शेयर की कीमत 314 रूपए के आसपास चल रही है।

अगर हम जेएसडब्लू एनर्जी कंपनी के ग्रोथ के बारे में बात करे तो वो बहुत आकर्षिक है। इस कंपनी के फाइनेंसियलस भी बहुत ज़बरदस्त है। पिछले एक साल में इस कंपनी ने अपने निवेशकों को 27% के रिटर्न दिए है

एसडब्लू एनर्जी एक बहुत अच्छी और बड़ी कंपनी है। आप निश्चिंत होकर इस कंपनी में अपना पैसा लगा सकते है। हालांकि हमारे कहने का अर्थ ये नहीं है कि इसका शेयर हमेशा से बढ़ा ही है।

ज़्यादातर एनर्जी की कम्पनियों में भारी इन्वेस्टमेंट की आवकश्यता होती है इस वजह से इन कम्पनियों ने भारी क़र्ज़ भी लिया होता है। परन्तु इस कंपनी ने अपने क़र्ज़ को धीरे धीरे बहुत कम किया है।

बड़ी और अच्छी कम्पनियाँ फ़ण्डामेंटली बहुत स्ट्रांग होती है। शेयर बाजार में थोड़ी बहुत तो गिरावट चलती रहती है पर इनके शेयर प्राइस में ज़्यादा फरक नहीं आता है जो ऐसी कंपनियों को रिस्क फ्री बनाता है

जेएसडब्ल्यू एनर्जी शेयरअधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर यहाँ क्लिक करे?