वर्तमान समय में स्मार्टफोन सबसे छोटा और सबसे Powerful operating system है, जिसे लगभग हर व्यक्ति के द्वारा use किया जा रहा है।

स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का एक ऐसा अहम हिस्सा बन चुका है। आज लगभग सभी लोग अपना सभी Essential and confidential data को स्मार्टफोन में ही रखते है।

कभी – कभी Technical issues के कारण या फिर किसी अन्य कारण बस मोबाइल के खराब होने पर यह जरूरी डेटा Loss हो जाता है।

जिससे पुनः प्राप्त करना आसान नहीं होता है लेकिन यदि आपके स्मार्टफोन Google Drive है तो आप आसानी से अपने Data को Recover कर सकते है।

वैसे तो लगभग सभी Android Device में Google Drive App दिया है लेकिन कम ही लोग है जो इसके उपयोग और इसके लाभ के बारे में जानते है।

यह एक प्रकार की Cloud Storage Service है, जिससे Google Company के द्वारा 24 अप्रैल 2012 को सभी Android Device के लिए लांच किया गया था।

आज इसका इस्तेमाल IOS और PC में भी किया जा सकता है। इसमें आप अपना किसी भी तरह का जरूरी डाटा जैसे- Image, Videos, Documents, Application or Movie को आसानी से Online Store करके हमेशा के लिए अपने डाटा को पूरी तरह से सुरक्षित रख सकते है।

Google Cloud Storage में आपको 15 GB तक फ्री स्टोरेज क्षमता मिलती है जहां आप किसी भी तरह का डाटा ऑनलाइन सुरक्षित रख सकते है।

गूगल ड्राइव क्या है? इससे जुडी ज्यादा जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे।