जब आप किसी से प्यार करते हैं और उनसे बात करते हुए या उनसे जानते हुए बहुत समय हो चुका हैं और अब आप उनसे अपने दिल की बात कह देना चाहते हैं तो आज हम आपको सामने वाले को प्रपोज करने के कुछ बेस्ट तरीके बताएँगे।

किसी को प्रपोज करने का तरीका

बात करते हैं कि किसी को प्रपोज किस तरीके से किया जाए (Kisi ko propose karna hai to kaise karen) जिससे कि सामने वाले की हां बोलने की संभावना बढ़ जाए और वह चाहकर भी आपको मना ना कर सके।

#1. जहाँ पहली बार मिले वहां लेकर जाए

जिस जगह पर आपकी पहली बार मुलाकात हुई थी वह सभी जगहों में सबसे स्पेशल जगह ही होती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वह जगह ही एक ऐसी जगह हैं जिसकी जगह कोई और नही ले सकता।

#2. ड्रिंक में अंगूठी डाले

आपने कई मूवीज में देखा होगा कि कोई भी लड़का किसी लड़की को प्रपोज करने के लुए उसकी ड्रिंक में अंगूठी डाल देता है और फिर उसे प्रपोज करता है।

#3. दोस्तों की मदद ले

यदि आप दोनों का फ्रेंड सर्किल कॉमन हैं तो बहुत बढ़िया और नही भी तो भी आप उनके कुछ दोस्तों को तो जानते ही होंगे। यदि आप उनसे प्रेम करते हैं तो आपके और उनके कुछ दोस्तों के बारे में शायद इसके बारे में पता हो।

#4. लॉन्ग ड्राइव पर ले जाए

यदि आप उन्हें अकेले में प्रपोज करना चाहते हैं और वो भी एक शांत जगह और वातावरण में तो इसके लिए लॉन्ग ड्राइव से बेहतर विकल्प कुछ और नही।

#5. रेस्टोरेंट में सरप्राइज़ देकर

यदि आप उनसे दूर रहते हैं और कभी कभार ही मिलना हो पाता हैं तो आप उन्हें उनके ही शहर में एक अच्छे से रेस्टोरेंट में सरप्राइज़ देकर भी उनका दिल जीत सकते हैं।

किसी को प्रपोज कैसे करें? लड़की को प्रपोज करने के तरीके अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करे?