गाड़ी का शीशा गंदा हो तो नहीं कटेगा चालान, जानिए क्या हैं नियम
गाड़ी का शीशा गंदा हो तो नहीं कटेगा चालान, जानिए क्या हैं नियम
इन दिनों चालान कटने को लेकर काफी चर्चा है. साथ ही अलग अलग तरह के चालानों के बारे में भी सोशल मीडिया पर कई खबरें और पोस्ट हैं.
इन दिनों चालान कटने को लेकर काफी चर्चा है. साथ ही अलग अलग तरह के चालानों के बारे में भी सोशल मीडिया पर कई खबरें और पोस्ट हैं.
जैसे आधी बांह की शर्ट पहनी तो चालान, लुंगी या बनियान में गाड़ी चलाई तो चालान, कार का शीशा गंदा है तो चालान
जैसे आधी बांह की शर्ट पहनी तो चालान, लुंगी या बनियान में गाड़ी चलाई तो चालान, कार का शीशा गंदा है तो चालान
इन बातों में कितनी सच्चाई है इस बात का भी पता लागाना बहुत जरूरी है.
इन बातों में कितनी सच्चाई है इस बात का भी पता लागाना बहुत जरूरी है.
हालांकि इन सभी बातों की सच्चाई के बारे में परिवहन मंत्रालय ने भी दो साल पहले एक ट्वीट कर जानकारी दी थी|
हालांकि इन सभी बातों की सच्चाई के बारे में परिवहन मंत्रालय ने भी दो साल पहले एक ट्वीट कर जानकारी दी थी|
लेकिन समय निकलने के साथ ही ये फिर एक बार सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी हैं.
लेकिन समय निकलने के साथ ही ये फिर एक बार सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी हैं.
हालांकि नियमों में कुछ बदलाव भी हुए हैं और अब चप्पल पहन कर गाड़ी चलाने को लेकर 1 हजार रुपये के चालान का प्रावधान कर दिया गया है.
हालांकि नियमों में कुछ बदलाव भी हुए हैं और अब चप्पल पहन कर गाड़ी चलाने को लेकर 1 हजार रुपये के चालान का प्रावधान कर दिया गया है.
किन बातों पर नहीं है चालान
– आधी बांह की शर्ट पहनने. – लुंगी-बनियान में गाड़ी चलाने. – गाड़ी का शीशा गंदा होने. – कार में एक्स्ट्रा बल्ब के न होने.
किन बातों पर नहीं है चालान
– आधी बांह की शर्ट पहनने. – लुंगी-बनियान में गाड़ी चलाने. – गाड़ी का शीशा गंदा होने. – कार में एक्स्ट्रा बल्ब के न होने.