उज्जवला योजना के तहत गृहिणियां घरेलू गैस सिलेंडर मुफ्त में पा रही थीं। अब वह एक साल तक घरेलू गैस सिलेंडर का मुफ्त में ले सकेंगे। लॉकडाउन को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सितंबर तक यह सिलेंडर हासिल करने की मियाद बढ़ा दी है।
दोस्तों, क्या आप जानते हैं कि मुफ्त गैस सिलेंडर योजना क्या है? इससे कितनी महिलाओं को लाभ होगा? योजना को बढ़ाने का निर्णय क्यों लिया गया? यदि नहीं तो भी कोई बात नहीं। आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से इस संबंध में जानकारी देंगे।
आपको बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के गरीब परिवरों को मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर योजना मुहैया कराए जाने की योजना को तीन महीने के लिए और बढ़ा दिया है।
इसका अर्थ यह है कि देश की करीब साढ़े सात करोड़ से अधिक गरीब परिवारों की महिलाएं मुफ्त में सितंबर के अंत तक गैस सिलेंडर ले सकेंगी।
कोराना को देखते हुए लागू लॉकडाउन की वजह से यह निर्णय लिया गया है। इस दौरान नौकरी, उद्योग धंधे, रोजगार की अनिश्चितता को देखते हुए गरीब परिवार मुसीबत झेल रहे हैं।
इसी में मदद देने के लिए सरकार की ओर से यह कदम उठाया गया है। इससे पहले सरकार ने उज्जवला योजना के तहत गरीब परिवारों की महिलाओं को अप्रैल से जून तक तीन सिलेंडर मुफ्त देने की घोषणा की थी। इसके तहत सरकार ने 11.97 करोड़ रसोई गैस सिलेंडर बांटे।
आपको जानकारी होगी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में उज्जवला लाभार्थियों को तीन महीने और मुफ्त एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर देने का फैसला किया गया था।
इसके तहत ही यह तय किया गया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY) के तहत उज्जवला लाभार्थियों को अब सितंबर तक फ्री रसोई गैस सिलेंडर मुहैया कराया जाएगा। फैसले की जानकारी कैबिनेट मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दी थी।
मुफ्त गैस सिलेंडर योजना की अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर यहां क्लिक करें?