अगर आपका किसी बैंक में खाता है और आप बैंक से सम्बंधित कोई जानकारी रखते है तो आपने Fixed Deposit के बारे में सुना हो होगा।

अगर आप नही जानते तो आपको बता दू कि जब आप बैंक में एक निश्चित धनराशि एक निश्चित समय के लिए जमा जमा कर देते है तो इस प्रोसेस को Fixed Deposit कहा जाता है।

आज जब आप बैंक में अपना Fixed Deposit कराते है तो बैंक आपको उस पर 7 फीसदी से 15 फीसदी तक का ब्याज प्रदान करता है। 

जब आप किसी बैंक में Fixed Deposit करते है तो आपको उसमे समय को भी मेंशन करना पड़ता है कि आप उस धनराशि को कब निकाल सकते है।

अगर किसी कारण बश आपको अपने पैसो की जरूरत पड़ जाती है तो आपको अपनी Fixed Deposit को तुडवाना पड़ता है जिससे आपको काफी नुकसान होता है।

अब बैंक आपको अपने उस Fixed Deposit पर लोन भी दे सकती है जिसके आपको अपनी FD को तुडवाना नही पड़ता है। 

अपने Fixed Deposit पर लोन लेने का एक और भी फायदा है कि इसमें आपको गारंटी के तौर पर किसी चीज़ को रखना नही होता है, Fixed Deposit पर लोन लेने के लिए आप अपनी Fixed Deposit की स्लिप को यूज़ कर सकते है।

FD (Fixed Deposit) लोन कैसे लें? इससे जुडी जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे।