आज इस पोस्ट में हम आपको फेक फोन काॅल फ्राड एवं उनसे बचने के उपायों (fake phone call fraud and preventive measures) के बारे में जानकारी देंगे। आइए, शुरू करते हैं-

फेक फोन काॅल फ्राड क्या है?

दोस्तों, सबसे पहले जान लेते हैं कि फेक फोन काॅल फ्राॅड क्या होता है। जब कोई आपको फर्जी काॅल अथवा आपके नंबर पर मैसेज करके आपसे बैंक संबंधी जानकारी लेकर धोखाधड़ी करे तो उसे फेक फोन काॅल फ्राॅड कहा जाता है।

काॅल करने वाले धोखाधड़ी को किस तरह की जानकारी मांगते हैं?

काॅल करने वाले फ्राॅडिए धोखाधड़ी के लिए व्यक्ति की बैंक खाते संबंधी जानकारी मांगते हैं। मसलन, बैंक एकाउंट नंबर, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड नंबर एवं पिन, एटीएम पिन, सीवीवी नंबर आदि।

लोग फेक फोन काॅल फ्राॅड से कैसे बच सकते हैं?

सबसे बड़ी बात यह है कि सावधानी, सतर्कता के साथ जागरूकता ही बचाव है। फोन पर किसी को भी अपनी अथवा अपने बैंक खाते से संबंधी जानकारी न दें। इसके अतिरिक्त फ्राॅड से बचने के टिप्स हमने आपको पोस्ट में ऊपर बताए हैं।

आपके साथ फोन पर कोई फ्राॅड हो जाए तो क्या करें?

यदि आपके साथ फोन पर कोई फ्राॅड हो जाए तो आपको सबसे पहले अपने बैंक को सूचना देकर अपना डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड ब्लाॅक कराना होगा।

फ्राॅड के संबंध में पुलिस स्टेशन में कैसे शिकायत करें?

इसके लिए आपको अपने लेन-देन के एसएमएस की काॅपी लेकर बैंक के छह माह के स्टेटमेंट की काॅपी, पासबुक की फोटो काॅपी एवं जिस प्रमाण के आधार पर बैंक खाता खुलवाया गया हो, उसकी काॅपी लेकर सादे पन्ने पर लिखकर शिकायत करनी होगी।

एंटी वायरस की सर्विस देने के नाम पर फर्जी टोल नंबर से धोखाधड़ी

दोस्तों, फोन काल फ्राड कैसे कैसे हैं, इसकी एक बानगी इसी से समझी जा सकती है कि देहरादून में एक दो नहीं, बल्कि पूरे पांच फर्जी काल सेंटर पकड़े गए। यहां से लोगों के साथ जमकर फ्राड किए जा रहे थे।

फर्जी फोन काॅल फ्राड एवं इससे बचने के उपाय अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें?