एक Fake News देश में बड़ा बवाल मचा सकती है, किसी मैसेज को फॉरवर्ड करने से पहले दस बार सोचें- PM मोदी ने गृह मंत्रियों को दिए ये 5 मंत्र

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आंतरिक सुरक्षा के लिए सभी राज्यों से एक साथ मिलकर काम करने पर जोर देते हुए शुक्रवार को कहा कि कानून एवं व्यवस्था का सीधा संबंध विकास से है,

केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से यहां सभी राज्यों के गृह मंत्रियों के लिए आयोजित दो दिवसीय 'चिंतन शिविर' में उन्होंने कहा कि प्रत्येक राज्य को एक-दूसरे से सीखना चाहिए, प्रेरणा लेनी चाहिए और आंतरिक सुरक्षा के लिए एक साथ मिलकर काम करना चाहिए।

पीएम ने दिया 'एक देश एक पुलिस वर्दी' शुरू करने का सुझाव उन्हें साझा पहचान देने तथा उनकी ताकत को एकजुट करने के लिए 'एक देश एक राशन काडर्' की तर्ज पर 'एक देश एक पुलिस वर्दी' शुरू करने का सुझाव दिया है।

उन्होंने कहा कि सभी राज्य और केंद्र सरकार को टीम इंडिया की भावना से इन चुनौतियों से राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य को आगे रखकर निपटना होगा और यदि हम एकजुट होकर इनका मुकाबला करेंगे तो सभी चुनौती बोनी हो जाएंगी।

उन्होंने कहा कि भय और आतंक मुक्त समाज बनाने के लिए सभी राज्यों की पुलिस और संबंधित एजेंसियों को समाज विरोधी ताकतों के खिलाफ कठोर कारर्वाई करनी होगी और इस मामले में किसी तरह की उदारता नहीं बरती जानी चाहिए।

मोदी ने कहा कि एक छोटी सी Fake News पूरे देश में बड़ा बवाल मचा सकती है, किसी मैसेज को फॉरवर्ड करने से पहले दस बार सोचें। आंतरिक सुरक्षा के लिए राज्यों का एक साथ मिलकर काम करना संवैधानिक आदेश है।

 दो दिवसीय चिंतन शिविर का उद्देश्य 'विजन 2047' और 'पंच प्रण' पर अमल के लिए एक कार्य योजना बनाना है, जिसका एलान प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन में किया था।

 दो दिवसीय चिंतन शिविर का उद्देश्य 'विजन 2047' और 'पंच प्रण' पर अमल के लिए एक कार्य योजना बनाना है, जिसका एलान प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन में किया था।