यदि आप इंग्लिश कैसे सीखें (English bolna kaise sikhe ghar par) इसी बात को लेकर चिंता में हैं तो अब से यह चिंता त्याग दीजिए। ऐसा इसलिए क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको इंग्लिश बोलने के एक या दो नही बल्कि कुल 20 तरीके बताने जा रहे हैं।

#1. इंग्लिश की छोटी कक्षा की एक पुस्तक लाये

यदि आपको इंग्लिश बिल्कुल (English sikhne ka tarika) भी नही आती हैं तो आप पहली कक्षा की पुस्तक लेकर आये और आपको थोड़ी बहुत आती हैं तो पांचवीं या छठी कक्षा की इंग्लिश की किताब ला सकते हैं।

#2. मोबाइल में हो एक ऐप

आजकल स्मार्ट फोन का जमाना हैं और हर चीज़ बस एक क्लिक में उपलब्ध हैं। इसलिए आप अपने मोबाइल में भी एक अच्छी सी इंग्लिश सीखने की ऐप को Duolingo कर इनस्टॉल कर लीजिए।

#3. ऑनलाइन वेबसाइट से इंग्लिश सीखें

ऐसा नही हैं कि इंग्लिश सीखने का विकल्प केवल ऐप के माध्यम से ही हैं। दरअसल ऐप के अलावा आप कई तरह की वेबसाइट का इस्तेमाल भी इंग्लिश सीखने में कर सकते हैं। यहाँ तक कि इन प्रसिद्ध इंग्लिश सिखाने वाली ऐप्स की वेबसाइट भी उपलब्ध हैं।

#4. डिक्शनरी को भी रखे साथ

कठिन शब्द (English dictionary in Hindi) के सामने आने पर ही उसे खोजते हैं जबकि डिक्शनरी की सहायता से आप उन शब्दों को भी देख सकते थे और सीख सकते थे जो आपके सामने नही आये हो।

#5. दूसरों से इंग्लिश में बात करें

अपने घर में किसी से अंग्रेजी में बात करनी हो या किसी से फोन पर बात करनी हो या कुछ और, लेकिन आप दूसरों से धीरे धीरे करके कुछ समय के लिए अंग्रेजी में बात करेंगे तो इससे आपका फ्लो अच्छा बनेगा।

#6. इंग्लिश सीखने में किसी की सहायता ले

यदि आपके दोस्तों में या परिवार में कोई ऐसा हैं जिसे अच्छे से अंग्रेजी आती हो या जो सही से इंग्लिश बोल लेता हो तो उनसे बात करें। उनसे अनुरोध करे कि वह अंग्रेजी सीखने में आपकी सहायता करे।

#7. इंग्लिश के कोचिंग सेंटर से जुड़े

आप अपनी सुविधा के अनुसार व बजट को ध्यान में रखकर एक कोचिंग सेंटर का चुनाव करें और वहां की इंग्लिश स्पीकिंग क्लासेज (English speaking course in Hindi) को शुरू करें।

इंग्लिश बोलना कैसे सीखें जाने 20 से भी अधिक तरीके अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे?