बहुत ही कम लोगों के पास EK HECTARE MAIN  KITNA BIGHA HOTA HAI  इसका जवाब होता है।

यदि आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते हो तो आपको आवश्यक तौर पर भी बीघा और हेक्टर से संबंधित संपूर्ण जानकारी के बारे में पता होना चाहिए।

क्योंकि ऐसे क्षेत्रों में इससे संबंधित अधिक कार्य होते हैं। अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बीघा एकड़ हेक्टेयर इन से संबंधित जानकारी अधिक होती है।

यही कारण है कि हमारे द्वारा आज इस लेख में ek hectare main kitne bigha hota hai? इसके बारे में बताया गया है।

जमीन मापने हेतु टीका का उपयोग अत्यधिक मात्रा में किया जाता है साथ ही साथ है तभी एक मापन की इकाई है परंतु आजकल इंटरनेट का जमाना है लोगों के द्वारा इंटरनेट के माध्यम से बहुत ही आसानी से यह पता लगाया जा सकता है। 

बीघा एक मापन की इकाई है। ग्रामीण क्षेत्रों में इसके माध्यम से खेत, सड़क आदि को बहुत आसानी से मापा जाता है। बीघा दो प्रकार के होते हैं। एक-कच्चा बीघा तथा दूसरा- पक्का बीघा।

हेक्टेयर के माध्यम से भी हम एक बड़े क्षेत्र को माप सकते हैं। परंतु यह सभी इकाइयों से बड़ा होता है। ग्रामीण क्षेत्रों में अब एकड़ के स्थान पर हेक्टेयर पर इस्तेमाल किया जाने लगा है।

जिस क्षेत्र में कच्चे बीघा का इस्तेमाल किया जाता है। एक कच्चे बीघा में 10 बिस्वा उपस्थित होते हैं। वहीं दूसरी तरफ पक्का बीघा 20 बिस्वा के बराबर होता है।

हेक्टेयर किसे कहते हैं? इससे जुडी ज्यादा जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे।