देश के कई राज्यों ने अपने नागरिकों की सुविधा के लिए ऐसी योजनाएं शुरू की हैं, जिनका लाभ लेने के लिए उनको सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं। वह आनलाइन आवेदन कर घर बैठे इन योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।

वह भी निश्चित समय सीमा के भीतर। यदि उनके पास घर में आवेदन की सुविधा उपलब्ध नहीं तो वह लोक सेवा केंद्रों के माध्यम से इन योजनाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं। द्वार प्रदाय भी एक ऐसी ही योजना है।

मध्य प्रदेश में पिछले साल के अगस्त महीने में एक अभियान शुरू किया गया था, जिसका नाम था लोक सेवा गारंटी एक्ट- आपकी सरकार आपके द्वार। इसके अंतर्गत मध्य प्रदेश के गांवों और शहरों में हर महीने लोगों की दिक्कतें दूर करने के लिए शिविर लगाए जाते थे।

। इनका मकसद यह था कि गांवों के लोगों को किसी काम के लिए शहर के चक्कर न काटने पड़ें,इसी अभियान के तहत अब एक और योजना लाई गई है, जिसका नाम है द्वार प्रदान योजना। इस योजना के तहत पांच तरह की सेवा लोगों को घर बैठे 24 घंटे मुहैया कराना था, ताकि उन्हें इन सेवाओं के लिए सरकारी दफ्तरों की खाक छानने को मजबूर न होना पड़े।

इस योजना को शुरू हुए ज्यादा समय नहीं बीता है। यही कोई कुल मिलाकर करीब साढ़े तीन महीने। इस द्वार प्रदाय योजना की शुरुआत इसी साल 25 जनवरी को मध्य प्रदेश में तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने की थी। इस योजना को शुरू करने का मकसद लोगों के लिए जीवन को और आसान बनाना था।

द्वार प्रदाय योजना को लाने के पीछे सोच यह थी कि जिस तरह शिविर लगाकर अफसरों ने लोगों को उनके मोहल्लों में, और गांवों में प्रमाण पत्र बनाने जैसी सुविधाएं मुहैया कराई, अगर यह सुविधाएं एक निश्चित समय अवधि में उन्हें ऑनलाइन प्रदान की जाएं तो उन लोगों को और अधिक फायदा इस कदम से होगा।

साथियों, आपको बता दें कि इसके लाभार्थी मध्य प्रदेश के निवासी ही हो सकते हैं। यानी कि यदि कोई राजस्थान या किसी अन्य प्रदेश का निवासी सोचे कि वह इस योजना का लाभ उठा ले, तो ऐसा नहीं किया जा सकता। द्वार प्रदाय योजना के संचालन का जिम्मा मध्य प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग को सौंपा गया है।

इस योजना के संबंध में एक बात बिल्कुल साफ है। और वो ये कि आवेदक यदि योजना के तहत दी जा रही पांच सेवाओं में से किसी भी सेवा का घर बैठे लाभ लेना चाहता है तो इसके लिए उसे आनलाइन आवेदन करना होगा। यह आवेदन वह लोक सेवा केंद्र जाकर या उसके आन लाइन पोर्टल के माध्यम से कर सकता है।

द्वार प्रदाय योजना की अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें?