यह सवाल बहुत सारे लोगों के दिलों में उठता है कि दुनिया की सबसे बहादुर जाति कौन सी है? (Which is the world’s bravest caste?) आज इस पोस्ट में हम इसी सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे। आपको बस इस पोस्ट को शुरू से अंत तक ध्यान से पढ़ते जाना है।
बहादुरी का क्या अर्थ है?
आज हम आपको इस अर्थ बताएंगे। मित्रों, बहादुरी का अर्थ मन की उस दृढ़ता से है, जो व्यक्ति को निडर बनाती है एवं उसे कोई भी बड़ा कार्य करने के लिए प्रवृत्त करती है।
दुनिया की सबसे बहादुर जाति कौन सी है?
राजपूत, जाट, गुर्जर, मराठा, सिख गोरखा आदि दुनिया में सबसे बहादुर जातियां मानी जाती हैं।
योद्धा एवं गैर योद्धा के रूप में जातियों का विभाजन कब हुआ?
मित्रों, आपको बेशक यह सुनकर आश्चर्य लगे, लेकिन अंग्रेजों ने जातियों का योद्धा एवं गैर योद्धा के रूप में भी विभाजन (divide) किया था। बात 1857 की क्रांति के पश्चात की है। ब्रिटिशकालीन भारत के सैन्य अधिकारियों द्वारा योद्धा व गैर योद्धा के रूप में जातियों का वर्गीकरण किया गया।
दुनिया में कौन से सशस्त्र योद्धा सबसे मशहूर हैं?
साथियों, यह तो आप जानते ही हैं कि जमाना विशेषज्ञों का है। कोई भी योद्धा अपने हथियारों से ही लड़ाई लड़ता है। दुनिया में ढेर सारे ऐसे योद्धा हुए हैं, जिनमें से कोई तलवारबाजी में नाम रखता था
बहादुरी को क्या जन्मजात गुण माना जाता है?
मित्रों, आपको जानकारी दे दें कि बहुत से लोग बहादुरी को जन्मजात गुण मानते हैं, लेकिन यह भी सच है कि परिस्थितियां भी किसी भी इंसान को निडर एवं बहादुर बनाने में महत्वपूर्ण निभाती हैं। साथियों, इसके अलाव ऐसी कई राशियां हैं, जिनके जातक बहादुर माने जाते हैं।
जाट जाति अधिसंख्य कहां निवास करती हैं?
जाट जाति अधिसंख्य उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश आदि जगहों पर निवास करती है।
दुनिया की सबसे बहादुर जाति कौन सी है? अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे?