डोमिनोस पिज्जा की फ्रैंचाइज़ी लेना कोई आसान काम नही होता है और इसके लिए आपको सब चीज़ों की व्यवस्था पहले से ही करके रखनी (Domino’s Pizza Franchise information in Hindi) होती है।
अब इसमें कई तरह की चीज़े आती है, जैसे कि पैसों की व्यवस्था करना, जगह की व्यवस्था करना, उसके लिए सही लोकेशन का चुनाव करना, उसके लिए लाइसेंस लेना, डाक्यूमेंट्स तैयार करना, रेस्टोरेंट का सेटअप करवाना इत्यादि।
तो आपको यह सब बाते पहले से ही पता चल जाये तो इसके बलबूते आपका डोमिनोस पिज्जा की फ्रैंचाइज़ी लेना बहुत ही आसान हो जाएगा। ऐसे में आपकी हर शंका का समाधान आज हम इस लेख के माध्यम से करने वाले हैं।
वैसे तो डोमिनोस पिज्जा की फ्रैंचाइज़ी पर पूर्ण रूप से डोमिनोस कंपनी का ही अधिकार है लेकिन यदि बात भारत देश की हो रही हैं तो इसमें आपको किसी अन्य कंपनी से डील करनी होगी।
अब यदि हम उस कंपनी की बात करे तो उसका नाम Jubilant Foodworks है जिसके द्वारा भारत सहित भारत के कुछ पड़ोसी देशो में डोमिनोस पिज्जा की फ्रैंचाइज़ी देने का काम किया जाता है।
डोमिनोस कंपनी ने भारत सहित बांग्लादेश, श्री लंका व नेपाल देशों में अपनी फ्रैंचाइज़ी देने और रेस्टोरेंट खोलने का जिम्मा Jubilant Foodworks कंपनी को दे रखा है।
तो यदि आप भारत देश में डोमिनोस पिज्जा की फ्रैंचाइज़ी लेकर उसका रेस्टोरेंट खोलने का सोच रहे हैं तो आपको डोमिनोस पिज्जा की वेबसाइट पर जाने की बजाए Jubilant Foodworks की वेबसाइट पर जाना होगा और उनसे संपर्क करना होगा।
डोमिनोज पिज्जा की फ्रेंचाइजी कैसे ले? अधिक जानकारी के लिए क्लिक करे?