अब यदि आप दिवाली की शायरी पढ़ने इस लेख पर आये हैं तो हम भी आपको निराश ना करते हुए हमारे द्वारा लिखे गए कुछ चुनिंदा शायरी आपको (Diwali shayari Hindi me) बताएँगे।
श्री राम आपके घर में सुख की बारिश करें,माता लक्ष्मी आपके धन-धान्य से परिपूर्ण करें,और दीप की रौशनी आपके घर से दुःख-कष्ट को दूर करे –दीपावली की शुभकामनाएं 2023
आँखो से आँसूओं की जुदाई कर दो,दिल से गमों की विदाई कर दो,अगर दिल ना लगे कहीं तो,आ जाओ मेरे घरऔर मेरे घर की सफाई कर दो।
खुशियाँ हों ओवरफ्लो, मस्ती कभी न हों लो,दोस्ती का शुरुर छाया रहे, ऐसा आये आपके लिए दिवाली का त्यौहार।
सुख-समृद्धि आपके जीवन में आए,लक्ष्मी जी आपके घर में समाये,भूल कर भी आपके जीवन में,आगे कभी भी एक दुःख न आए।
लायी दिवाली रिश्तों के प्यारे अहसासखुशियों के दिन ही तो होते हैं खासकैसे जग-मग दिए चमके चारों औरदिवाली के दिन ख़ुशी से होती भोर..
आ गया हैं दिवाली का पावन त्यौहार,
हर किसी को खुश करने और एक नयी उमंग भरने,
तो आप क्यों हो उदास से बैठे,
आप भी तो नाचो, गाओ और खुशियाँ मनाओ।
श्रीराम की कृपा से आपका हर एक काम बन जाए,इस दिवाली रहे ना कोई संकट और सब काज पूर्ण हो जाए।
बेस्ट 100 दिवाली शायरी हिंदी मेंअधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करे?