दिवाली पर खरीदें ये 4 सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर, पेट्रोल और पैसा दोनों की बचत

दिवाली पर खरीदें ये 4 सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर, पेट्रोल और पैसा दोनों की बचत

Ather 450X: एथर 450X एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो ढेर सारी खूबियों के साथ आता है.

कीमत -1.39 लाख रुपये

इसमें 6 kW इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 3.7 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता  है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 146 किमी तक की रेंज देता  है.

कीमत -1.39 लाख रुपये

Ola S1 / S1 Pro: Ola S1 में 3 kWh Li-ion बैटरी पैक मिलता है, जिसमें 141 किमी की राइडिंग रेंज मिलती है.

कीमत -99,999 रुपये/ 1.30 लाख रुपये

इसके अलावा S1 Pro में 4 kWh बड़ी यूनिट  है मिलती है, जिसमें 181 किमी की रेंज मिलती है. इन दोनों में 8.5 kW की  इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है.

कीमत -99,999 रुपये/ 1.30 लाख रुपये

TVS iQube: TVS मोटर कंपनी ने हाल ही में  iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपडेट किया है और अब इसे तीन वेरिएंट्स  स्टैंडर्ड, S और ST में पेश किया गया है.

कीमत -99,130 रुपये 1.04 लाख रुपये

लेकिन टॉप-स्पेक एसटी वेरिएंट की कीमत का खुलासा होना बाकी है. वेरिएंट के आधार पर प्रति चार्ज 145 किमी तक की रेंज प्रदान करता है.

कीमत -99,130 रुपये 1.04 लाख रुपये

Bajaj Chetak: बजाज चेतक रेट्रो डिजाइन  वाला एक फैंसी इलेक्ट्रिक स्कूटर है. इसमें 3.8kW इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 3  kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक है.

कीमत -1.53 लाख रुपये

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के ईको मोड में सिंगल चार्ज पर 95 किमी और स्पोर्ट मोड में 85 किमी प्रति चार्ज तक चलने का दावा किया गया है.

कीमत -1.53 लाख रुपये