Diwali 2023 के पटाखों से पहले Kangana Ranaut ने 'बॉलीवुड फ्रेंड्स' पर फोड़ा बम

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने बेबाक अंदाज से अपने दुश्मनों को अक्सर मुंहतोड़ जवाब देने वाली कंगना रनौत एक बार फिर चर्चा में आ गईं हैं.

दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने बॉलीवुड फ्रेंड्स को संबोधित करते हुए एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है.

जिसमें उन्होंने कुछ ऐसा कह डाला है, जिसे सुनने के बाद लोगों का कहना है कि दिवाली के पटाखों से पहले कंगना ने ही अपने 'बॉलीवुड फ्रेंड्स' पर बम फोड़ डाला है.

कंगना ने स्टोरी में लिखा, "अब जब साल खत्म हो रहा है, तो मैं अपने बॉलीवुड दोस्तों के सामने कुछ ऐसा ही कबूल करना चाहती हूं."

इसके साथ उन्होंने एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है.

जिसमें लिखा है, 'इस साल मैंने जिस किसी का दिल दुखाया, वो इसके हकदार हैं.' उनकी इस स्टोरी पर जहां कुछ लोगों ने फनी इमोजी शेयर किए हैं. जबकि कई लोगों ने उनका समर्थन किया है.

लेकिन कुछ नेटिजन्स ऐसे भी रहे, जिन्होंने एकता कपूर की दिवाली पार्टी अटेंड करने के बाद इस तरह की स्टोरी शेयर करने के लिए उन्हें खूब ट्रोल भी किया है.

आपको बता दें कि फिलहाल एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' की शूटिंग में व्यस्त हैं.

कंगना खुद के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में दिखाई देंगी. इसके अलावा एक्ट्रेस के पास दो और फिल्में हैं.