इस सुविधा ने जहां लोगों का समय बचाया है, वहीं उन्हें स्मार्ट वर्क की आदत भी डाली है। यहां तक कि अब लोगों को सेविंग एकाउंट खोलने के लिए भी बैंक की भाग दौड़ करने की आवश्यकता नहीं।

इन दिनों आनलाइन का जमाना है। लगभग सभी सुविधाएं इन दिनों घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से एक क्लिक पर उपलब्ध हैं।

इस खाते में मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की कोई शर्त नहीं होती। लेकिन इसमें पैसा निकालने की एक लिमिट (limit) होती है। प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) के अंतर्गत देशवासियों के लिए खोले गए खाते जीरो बैलेंस सेविंग एकाउंट ही है।

1. जीरो बैलेंस सेविंग एकाउंट

इस खाते में किसी तय राशि का रेगुलर डिपाॅजिट (regular deposit) नहीं होता। यहां मिनिमम बैलेंस रखने की भी शर्त होती है।

2. रेगुलर सेविंग्स एकाउंट

यह एकाउंट विभिन्न कंपनियों की ओर से अपने कर्मचारियों के लिए खुलवाया जाता है। इस खाते में उनकी सैलरी आती है। ये खाते अधिकांश जीरो बैलेंस पर खुलवाए जाते हैं। किंतु यदि इस खाते में तीन माह तक सैलरी नहीं आती तो ये रेगुलर सेविंग एकाउंट में बदल जाता है।

3. सैलरी सेविंग्स एकाउंट

इसमें सीनियर सिटीजंस (senior citizens) यानी वरिष्ठ नागरिक अपनी बचत का पैसा रखते हैं। यह होता रेगुलर सेविंग्स एकाउंट की ही तरह है, लेकिन इस पर सामान्य के मुकाबले कुछ अधिक ब्याज मिलता है।

4. सीनियर सिटीजंस सेविंग्स एकाउंट

यह एकाउंट विशेष रूप से महिलाओं को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किए गए हैं। इन खातों के माध्यम से महिलाओं को कम ब्याज पर लोन, फ्री चार्ज डीमैट एकाउंट आदि खोलने की सुविधा प्रदान की जाती है।

5. वूमेन सेविंग्स एकाउंट

जैसा कि नाम से पता चलता है, यह एकाउंट बच्चों के लिए होता है। इस एकाउंट में मिनिमम बैलेंस की कोई आवश्यकता नहीं होती। इसे बच्चे के माता-पिता (parents) अथवा उनके कानूनी गार्जियन (legal guardian) संचालित करते हैं।

6. माइनर्स सेविंग्स एकाउंट

1. घर बैठे बैंक एकाउंट खोलने की सुविधा। 2. मिनटों में खाता खुल जाता है। 3. बैकिंग सुविधाएं केवल एक क्लिक पर उपलब्ध। 4. फ्री डिजिटल ट्रांजेक्शंस की सुविधा। 5. 24×7 बैंकिंग असिस्टेंस । 6. बैंक नहीं जाना पड़ता, लिहाजा समय की बचत। 7. कोविड महामारी जैसे टाइम में बीमारी से बचाव।

डिजिटल सेविंग्स एकाउंट के लाभ -

डिजिटल सेविंग्स एकाउंट क्या होता है? डिजिटल सेविंग्स एकाउंट कैसे खोलें करें? के बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे क्लीक करें -