यदि हम गूगल सर्च हिस्ट्री को डिलीट करना चाहे तो उसे कैसे करे, यही प्रश्न हमारे दिमाग में घूमता रहता हैं। तो चिंता मत कीजिए आज हम आपको गूगल सर्च हिस्ट्री डिलीट करने के ऊपर पूरी जानकारी देंगे ताकि आप आसानी से और बिना किसी झंझट के गूगल सर्च हिस्ट्री को डिलीट कर सके।

गूगल सर्च हिस्ट्री को कैसे डिलीट करते हैं

आज के समय में जिस ब्राउज़र का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है वह है गूगल क्रोम क्योंकि यह गूगल का ही एक ब्राउज़र है। साथ ही आधे से ज्यादा लोग मोबाइल पर इंटरनेट का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं बजाए कि वे लैपटॉप या कंप्यूटर पर इसका इस्तेमाल करें।

गूगल सर्च हिस्ट्री कैसे सेव होती है?

आपने इंटरनेट क्या-क्या ढूंढा, क्या-क्या टाइप किया और कहां-कहां गए। इसे एक तरह से आप गूगल का हिडन कैमरा भी कह सकते हैं जो हर पल आप पर नज़र रखता है और उसका रिकॉर्ड तैयार करता रहता है।

गूगल सर्च हिस्ट्री डिलीट कैसे करे

गूगल सर्च हिस्ट्री को डिलीट करना बहुत ही आसान हैं और इसे आप अपने हिसाब से कैसे भी और किसी भी तरीके से डिलीट कर सकते हैं।

सबसे पहले गूगल क्रोम ब्राउज़र को खोले और उसमे उपरी दाए कोने में दिखाए जा रहे 3 लंबाकार बिंदुओं पर क्लिक करें।

अब इन विकल्प में से आपको दूसरे या तीसरे नंबर पर हिस्ट्री या इतिहास लिखा हुआ बटन मिल जाएगा जिस पर आपको क्लिक करना हैं।

मोबाइल से इस पर क्लिक करते ही यह आपको या तो सीधे सर्च हिस्ट्री पर ले जाएगा जबकि कंप्यूटर या लैपटॉप पर यह इस विकल्प की भी एक ड्रापडाउन सूची दिखायेगा जो इसकी साइड में खुल जाएगी। इस सूची में आपको फिर से सबसे ऊपर हिस्ट्री लिखा हुआ दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना हैं।

अब वहां आपको एक बहुत ही लंबी चौधी सूची दिखाई देगी जो आपकी गूगल पर हर गतिविधि को दर्शाएगी जैसे कि आपने किस तिथि पर और किस समय क्या किया और क्या ढूंढा, किस पर क्लिक किया इत्यादि।

अब आपको मोबाइल पर तो सबसे ऊपर Clear Browsing Data का विकल्प दिखाई देगा जिसे हिंदी में ब्राउज़िंग डाटा साफ करें लिखा होगा। कंप्यूटर पर यह विकल्प बाएं कोने में दिए गए विकल्पों में सबसे नीचे दिखाई देगा।

जैसे ही आप क्लियर ब्राउज़िंग डाटा पर क्लिक करेंगे तो यह आपके सामने एक पॉप अप खोल देगा और डाटा को डिलीट करने से पहले आपसे विभिन्न तरह की अनुमतियाँ मांगेगा। जैसे कि आपको किस तरह का डाटा डिलीट करना हैं और कब तक का डिलीट करना हैं। आइए एक-एक करके इसके बारे में भी जाने।

जैसे ही आप Clear browsing history पर क्लिक करेंगे तो आपके पास एक पॉप अप बॉक्स में दो तरह के विकल्प दिखाई देंगे।

इनमे से एक विकल्प होगा Basic व दूसरा Advanced। आइए पहले Basic में दिए गए विकल्पों पर बात करें। बेसिक में आपको तीन तरह के विकल्प दिये जाएंगे जिन पर आपको टिचक मार्क करना हैं या हटाना हैं। यह तीन विकल्प होंगे

गूगल सर्च हिस्ट्री डिलीट कैसे करें? अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें?