डिबेंचर (debenture) को हिंदी में ऋण पत्र पुकारा जाता है। डिबेंचर शब्द लैटिन भाषा (latin language) के डिबेयर (debayor) शब्द से लिया गया है, जिसका अर्थ है-कर्ज लेना। सामान्य रूप से डिबेंचर अथवा ऋण पत्र एक प्रकार का प्रमाण पत्र है, जिसमें यह जानकारी दी जाती है कि कंपनी निवेशक को एक निश्चित राशि देगी।