आप भी इस लेख के माध्यम से DCA क्या है या फिर यह DCA डिप्लोमा किसे कहते है, इसके बारे में ही जानने आये होंगे। तो आज के इस लेख में हम आपके साथ DCA कोर्स के बारे में ही विस्तार से चर्चा करने (DCA me kya hota hai) वाले हैं।
सबसे पहले बात की जाए DCA के बारे में। तो आज हम आपको यह पहले ही स्पष्ट कर दे कि यह एक तरह का डिप्लोमा कोर्स ही है जो कंप्यूटर एप्लीकेशन में करवाया जाता है।
यह कोई प्रोफेशनल या ग्रेजुएशन की डिग्री नहीं होती है और ना ही इसके बलबूते आप कॉडर या डेवलपर की नौकरी पा (DCA course me kya hota hai) सकते हैं। यह बस डिप्लोमा की डिग्री होती है.
तो DCA एक ऐसा कोर्स होता है जिसके तहत किसी व्यक्ति को एक वर्ष के लिए कंप्यूटर के बारे में सामान्य जानकारी दी जाती है। इसमें वह कंप्यूटर को चलाना सीखता है, उसमे कई टूल्स और एप्लीकेशन को समझता है,
कई तरह के सॉफ्टवेर का इस्तेमाल करना सीखता है और अन्य तकनीकी चीज़ों के बारे में जानता है। इसके बारे में पूरी जानकारी हम आपको एक एक करके देंगे ताकि आप भी यह कोर्स कर सके और कंप्यूटर में पारंगत हो सके।
रही बात DCA की फुल फॉर्म की तो उसे हम डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन के नाम से जानते हैं। चूँकि यह कंप्यूटर एप्लीकेशन का ही एक कोर्स होता है और वो भी कोई डिग्री ना होकर एक छोटा सा कोर्स होता है,
इसलिए इसे डिप्लोमा डिग्री कह दिया जाता है। तो इस तरह से DCA को अंग्रेजी भाषा में Diploma in Computer Applications कहा जाएगा।
डीसीए डिप्लोमा कोर्स क्या है? अधिक जानकारी के लिए क्लिक करे?