आज के इस नए दौर में कोई भी व्यक्ति कुछ भी बन सकता है और उसके मन में कुछ भी बनने की इच्छा उत्पन्न हो सकती है।

आप डाटा एंट्री ऑपरेटर बनना चाहते हैं। परंतु इससे पहले आपके मन में यह सवाल अवश्य आया होगा। कि आखिर डाटा एंट्री क्या होती है?

डाटा एंट्री समझने से पहले आपको डाटा के बारे में समझना होगा। हिंदी भाषा में डाटा को आंकड़े कहा जाता है।

आंकड़े यानी डाटा किसी भी चीज का हो सकता है। मनुष्य का, जानवर का, कार्य का, क्रिया का आदि।

जिस कंपनी में जिस तरह का कार्य होता है। उस प्रकार से डाटा रिकॉर्ड किया जाता है। इसी को हम डाटा कहते हैं।

डाटा एंट्री कई प्रकार की होती है। 

एक्सल डाटा एंट्री (Excel Data Entry)

स्पेलिंग चेकर (Spelling Checker)

डाटा एंट्री ऑपरेटर कैसे बने? इससे जुडी ज्यादा जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे।