इस लेख में आपको सीटी स्कैन के बारे में सब कुछ जानने को मिलेगा (what is CT scan in Hindi)। इसकी सहायता से आप सीटी स्कैन क्या होता है और इसे कैसे किया जा सकता हैं, इत्यादि चीजों के बारे में विस्तृत तरीके से जान पाएंगे।

सीटी स्कैन क्या है? (CT scan kya hota hai)

अब जब आप सीटी स्कैन के बारे में जानने को यहाँ आये हैं तो आज हम आपको सीटी स्कैन के बारे में शुरू से अंत तक बताएँगे। दरअसल यह एक टेस्ट होता है जिसे डॉक्टर के द्वारा करवाया जाता है।

सीटी स्कैन का फुल फॉर्म (CT scan full form in Hindi)

अब यदि आप सीटी स्कैन की फुल फॉर्म जानना चाह रहे हैं तो आज आपको वह भी जानने को मिलेगी। सीटी स्कैन की फुल फॉर्म कंप्यूटराइज्ड टोमोग्राफी स्कैन (Computerized Tomography Scan) होता है। हिंदी में भी सीटी स्कैन को कंप्यूटराइज्ड टोमोग्राफी स्कैन के नाम से (CT scan hindi name) ही जाना जाएगा।

सीटी स्कैन कब कराया जाता है? (CT scan kab hota hai)

 जब हमारी किसी हड्डी में मोच आ जाती हैं या फिर वह अंदर से क्रैक हो जाए या फिर टूट जाये तो ऐसी स्थिति में डॉक्टर के द्वारा सीटी स्कैन करवाने को कहा जा सकता है।

कौन करवाता है सीटी स्कैन

इस बात का ध्यान रखे कि अपनी मर्जी से किसी बीमारी का पता लगाने या किसी के कहने पर ही सीटी स्कैन करवाने का जोखिम ना उठाए। यदि डॉक्टर आपको सीटी स्कैन करवाने को कहे तभी करवाए।

सीटी स्कैन कहां कहां का हो सकता है (CT scan kaha ka hota hai)

अब आपका अगला प्रश्न होगा कि आपके शरीर के किस किस अंग का सीटी स्कैन हो सकता है या फिर यह किस किस का करवाया जा सकता हैं। तो एक तरह से शरीर के सभी (CT scan kahan hota hai) अंगों का ही सीटी स्कैन हो सकता हैं।

सीटी स्कैन कैसे किया जाता है? (CT scan kaise hota h)

अब जब आपका सीटी स्कैन करने की पूरी तैयारी हो चुकी हैं और डाई पिए हुए भी आधे घंटे से ऊपर हो चुका हैं। तो आपको सीटी स्कैन करने से तुरंत पहले भी एक डाई (CT scan kaise hota hai) का इंजेक्शन लगाया जाएगा या वह फिर से पीने को कहा जाएगा। इसलिए इसे आप पी ले या इसका इंजेक्शन लगवा ले।

सीटी स्कैन का रेट क्या है?

सीटी स्कैन का रेट अस्पताल के अनुसार निर्भर करता है। हालाँकि इसका अधिकतम मूल्य 2500 रुपए हैं और इससे ज्यादा लेने पर जुर्माना लग सकता है।

सीटी स्कैन कब और क्यों किया जाता है? अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें?