हमारे देश में वाहन चलाने के लिए गाड़ी का थर्ड पार्टी बीमा अनिवार्य किया गया है।

कांप्रेहेन्सिव बीमा कराने वाले व्यक्ति को अपने खुद के वाहन को हुए नुकसान का कवर यानी ओन डेमेज कवर तो मिलता ही है, इसके साथ ही दूसरे वाहन एवं संपत्ति को हुए नुकसान का मुआवजा भी बीमा कंपनी ही प्रदान करती है।

कांप्रेहेन्सिव इंश्योरेंस के अंतर्गत बीमा कराने वाले ओन डेमेज कवर एवं दूसरों के वाहन को हुए नुकसान का मुआवजा मिलता है, वहीं, थर्ड पार्टी इंश्योरेंस लेने पर किसी भी बीमा कराने वाले व्यक्ति को केवल दूसरे के वाहन को हुए नुकसान का मुआवजा मिलता है।

कांप्रेहेन्सिव इंश्योरेंस के तहत लाभ - 1. ओन डैमेज कवर  2. थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के लाभ  3. अनिवार्य व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा 4. एड आन कवर जुड़वाने की सुविधा 5. जीरो डेप्रिसिएशन कवर- 6. इंजन प्रोटेक्शन कवर- 7. एनसीबी प्रोटेक्शन कवर- 8. रोड साइड असिस्टेंस कवर 9. रिटर्न-टू-इनवाइस कवर 10. पैसेंजर कवर 11. टायर प्रोटेक्शन कवर 12. की रिप्लेसमेंट कवर 13. पर्सनल एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवर

कांप्रेहेन्सिव इंश्योरेंस के सभी फायदे एंव नुकसान जानने के लिए नीचे क्लीक करें