यदि आप भी करियर काउंसलिंग क्या होती हैं या इसके क्या फायदे हैं, साथ ही करियर काउंसलिंग में अपना करियर किस तरह से बनाया जा सकता (Career counselling ke bare mein bataen) हैं या इसे करने के लिए क्या करना पड़ता हैं,

करियर काउंसलिंग क्या होती है?

सबसे पहले बात करते हैं कि आखिरकार करियर काउंसलिंग होती क्या है या फिर यह किस तरह से हमारी सहायता करती हैं। दरअसल करियर काउंसलिंग में एक व्यक्ति को उसके करियर को चुनने में सहायता की जाती हैं।

करियर काउंसलर क्या होता है?

अब जब आपने करियर काउंसलिंग के बारे में जान लिया हैं तो अवश्य ही आप करियर काउंसलर के बारे में भी जानना चाहते होंगे। तो कई जानो का सीधा सा उत्तर होगा कि जो व्यक्ति करियर काउंसलिंग करता है उसे करियर काउंसलर कहा जाएगा।

करियर काउंसलिंग का हिंदी में मतलब

यदि आप करियर काउंसलिंग का हिंदी में मतलब ढूँढ रहे हैं या करियर काउंसलिंग का हिंदी में अर्थ जानना चाहते हैं तो आज हम आपको बता दे कि करियर काउंसलिंग को हिंदी में जीवन यात्रा सलाह या जीवन यात्रा परामर्श कहा जा सकता हैं।

करियर काउंसलर का हिंदी में मतलब

अब यदि आप जो व्यक्ति करियर काउंसलिंग करता है अर्थात करियर काउंसलर का हिंदी में मतलब जानना चाहते हैं तो हम आपको बता दे कि करियर काउंसलर को हिंदी में जीवन यात्रा मार्गदर्शक/ परामर्शदाता/ सलाहकार/ उपदेशक इत्यादि कहा जा सकता है।

कैरियर काउंसलिंग कैसे करें?

कैरियर काउंसलिंग करने के लिए पहले आपको किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी में बीए या बीएससी की डिग्री लेनी पड़ेगी।

काउंसलर का कार्य क्या होता है?

उंसलर का कार्य किसी व्यक्ति की समस्या को सुन कर उसका हल निकलना होता है।

करियर काउंसलर कैसे बने? अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें?