जी हां, यदि आप भी बिना डॉक्यूमेंट के लोन लेने का सोच रहे हैं तो आज हम (Bina document ke loan lene ka tarika) आपको उसी तरीके के बारे में बताएँगे।

किसी और के डॉक्यूमेंट व गारंटी पर लोन लेना

इस स्थिति मेंडॉक्यूमेंट आपके नही लगेंगे लेकिन जिस व्यक्ति की गारंटी आप दे रहे हैं, उसके लोन लगेंगे। आपको बस अपना नाम देना होगा।

बिना डॉक्यूमेंट के कोई चीज़ गिरवी रखकर लोन लेना

अब यह लोन लेने की प्रक्रिया तो सदियों से अपनाई जा रही हैं और शायद आपने इसके बारे में अपना दादा दादी या माता पिता से सुन कर रखा हो। गाँव में मुख्यतया लोग इसी तरह लोन ले लेते हैं। इसके लिए आपको अपनी कोई चीज़ गिरवी रखनी पड़ती हैं।

बिना डॉक्यूमेंट के फाइनेंस पर लोन लेना

यह तरीका हर शहर में अपनाया जाता हैं खासकर मध्यम वर्गीय परिवारों के द्वारा। यह लोन अक्सर मध्यम दर्जे के व्यापारियों के द्वारा निर्धन लोगों को दिया जाने वाला लोन होता है। इसमें भी आपको किसी तरह के डॉक्यूमेंट देने की आवश्यकता नही होती हैं। किंतु यह लोन आपको विश्वास के आधार पर ही मिलेगा।

बिना डॉक्यूमेंट के अपने किसी जानने वाले से लोन लेना

अब यह बिना डॉक्यूमेंट के लोन लेने का आखिरी साधन होगा जो कि आप किसी अपने से उधार पर लेंगे या फिर लोन पर। कहने का अर्थ्याह हुआ कि यह आवश्यक नही कि आपके सभी रिश्तेदार निर्धन हो या उन्हें पैसो की आवश्यकता हो। कुछ रिश्तेदारों या मित्रों के पास अधिक पैसा होता हैं और वे अपने जीवन में अच्छा कर रहे होते हैं।

50000 का लोन बैंक से कैसे मिलेगा?

50000 का लोन बैंक से लेने के लिए आपको उनकी कुछ शर्तों को मानना होगा और अपना सिबिल स्कोर, सालाना आय, कंपनी या दुकान का काम इत्यादि दिखाना होगा।

पैन कार्ड पर कितना लोन मिल सकता है?

पैन कार्ड पर लोन आपको अपनी आय के आधार पर ही मिलेगा जो 2 हज़ार से लेकर 2 करोड़ तक का हो सकता है।

आधार कार्ड पर लोन कैसे लेते हैं?

आजकल सभी सरकारी व निजी बैंक आधार कार्ड पर लोन की सुविधा दे रहे हैं साथ ही आपको कई ऐप व वेबसाइट से भी आधार कार्ड पर लोन मिल जाएगा।

बिना डॉक्यूमेंट के लोन कैसे ले? पात्रता, ब्याज दर और प्रक्रिया अधिक जानकारी के  लिंक पर क्लिक करे?