भारतीय मूल के नेताओं का कई देशों में राज, जानें दुनिया के किन-किन देशों की कमान संभाल रहे भारतवंशी

एक समय था जब भारत कई सालों तक अंग्रेजों के गुलाम रहा है. आज उसी ब्रिटेन में भारतीयू मूल के ऋषि सुनक प्रधानमंत्री बन गए हैं.

वह ब्रिटेन के 200 साल के इतिहास में सबसे युवा प्रधानमंत्री हैं. सुनक को ब्रिटेन के किंग चार्ल्स III ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नियुक्त किया है.

US में कमला हैरिस का जलवा ब्रिटेन के अलावा अमेरिकी की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भी भारतीय मूल की हैं, उनकी मां एक भारतीय नागरिक थीं.

सुनक के अलावा दुनियाभर में और भी कई भारतवंशी लोग हैं, जिनके हाथ में अलग-अलग देशों की कमान है.

मॉरीशस-सिंगापुर में भारतवंशी का राज मॉरीशस में भारतीय मूल के नेता देश की कमान संभाल रहे हैं. मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ भारतीयू मूल के नागरिक हैं.

जगन्नाथ के पूर्वज भारत के बिहार राज्य से ताल्लुक रखते हैं. वहीं सिगापुर में राष्ट्रपति हलीमा याकूब के पिता भारतीय मूल के नागरिक रहे हैं. वह सिंगापुर की पहली महिला राष्ट्रपति हैं.

सूरीनाम-गुयाना भारतीय मूल के कर रहे नेतृत्व दक्षिण अमेरिकी देश सूरीनाम में भी भारतीय मूल के नेता का राज है.

देश के मौजूदा राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी भारतीय मूल के हैं और उनका पूर्वजों की जड़ें भारत से जुड़ी हुई थीं.

सूरीनाम के पड़ोसी देश गुयाना की भी कमान भारतवंशी इरफान अली के हाथ में है. इरफान अली गुयाना के मौजूदा राष्ट्रपति हैं.