आज Smartphone की मदद से हम घर बैठे ऐसे कार्य कर सकते है, जिसकी शायद पहले कभी कल्पना नही की गई थी।

आज Smartphone की मदद से ही हम किसी भी व्यक्ति से Video Calling Karne Wale App की मदद से ऐसे जुड़ सकते है जैसे वह हमारे पास हो। ऐसी स्मार्टफोन में काफी Advance Technology मौजूद है।

आज हम आपको Smartphone से जुड़े एक ऐसी ही तकनीक के बारे में बताने जा रहे है जो कभी Usefull है।

जी हां, हम बात कर रहे है किसी भी कंप्यूटर को मोबाइल से कंट्रोल करने की, शायद यह आपको सुनते हुए थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन यह बिल्कुल सच है। 

जिस तरह से आप दूर बैठे व्यक्ति के साथ वीडियो कॉल करके उसे अपने पास होने का आभास करते है, बैसे ही आप अब Computer Ko Mobile Se Control karne Wale App की मदद से दूर बैठे किसी भी व्यक्ति के Computer/Laptop को अपने mobile में Control कर सकते है।

TeamViwer For Remote Control

Chrome Remote Desktop

Remote Control Collection

मोबाइल से कंप्यूटर कंट्रोल करने वाले ऐप्स से जुडी ज्यादा जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे।