अब आप सोच रहे होंगे कि यह एलआईसी एजेंट आखिरकार होता कौन है? क्या यह एलआईसी कंपनी में कोई नौकरी होती है और इसके लिए आपको एलआईसी के ऑफिस में बैठकर काम करना होता है?

यदि आप ऐसा सोच रहे हैं तो ऐसा नही है। दरअसल जो लोग एलआईसी के ऑफिस में बैठकर काम करते है वे लोग एलआईसी कंपनी के फुल टाइम कर्मचारी कहलाते हैं जिनका सिलेक्शन प्रोसेस अलग होता है।

वही जो लोग एलआईसी एजेंट के रूप में जाने जाते हैं उन्हें एलआईसी कंपनी के द्वारा अलग तरह की प्रक्रिया के तहत चुना जाता है। ये एलआईसी के कर्मचारी नहीं कहलाते है और ना ही उन्हें एलआईसी कंपनी के लिए फुल टाइम जॉब करनी होती है।

इन्हें तो बस एलआईसी का एजेंट कहा जाता है। इनका काम एलआईसी कंपनी का बीमा करवाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करना होता है और उनका बीमा करवा कर देना होता है। बदले में एलआईसी कंपनी उन्हें इसका कमीशन देती है।

तो एलआईसी कंपनी और एलआईसी एजेंट के बीच में यही डील होती है। अब जो एजेंट ज्यादा बीमा करवा कर देता है तो उसे उसी के हिसाब से ही कमीशन मिलता है।

अब यह किसी एलआईसी एजेंट पर ही निर्भर करता है कि वह महीने का एक बीमा करवाता है या दिन का एक। उसको मिलने वाला कमीशन भी इसी बात पर निर्भर करता है।

तो अब यदि आप एलआईसी एजेंट बनना चाहते हैं और उसके लिए पात्रता जानना चाह रहे हैं तो वह कुछ ज्यादा नहीं है। आपका बस किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से दसवीं कक्षा तक पास होना जरुरी है।

एलआईसी एजेंट कैसे बने? अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए क्लिक करे?