अयोध्या में आज PM मोदी करेंगे श्रीराम का राजतिलक, दीपोत्सव का बनेगा विश्व रिकॉर्ड

अयोध्या में आज PM मोदी करेंगे श्रीराम का राजतिलक, दीपोत्सव का बनेगा विश्व रिकॉर्ड

दरअसल रामनगरी का छठा दीपोत्सव इस बार नये रिकॉर्ड बनाने जा रहा है. पहली बार प्रधानमंत्री मोदी इसके साक्षी बनेंगे

18 लाख दीये प्रज्ज्वलित कर विश्व रिकॉर्ड बनाने की भी तैयारी है. लगभग 10 हजार लोग इसका गवाह बनेंगे. वहीं  श्रीराम के राजतिलक के दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्पों की वर्षा होगी

लाल-गुलाबी रंग की पोशाक पहनेंगे रामलला वहीं  राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि ‘आज रविवार  होने के कारण रामलला लाल-गुलाबी रंग की पोशाक पहने हुए दिखाई देंगे.

सरयू पुल पर ग्रीन आतिशबाजी इसके अलावा सरयू पुल पर करीब 20 मिनट तक आतिशबाजी की जाएगी. पीएम मोदी, सीएम योगी सरयू तट पर बने मंच से इसे निहारेंगे.

महाआरती करेंगे प्रधानमंत्री मीडिया  रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री अयोध्या में 3 घंटे 20 मिनट तक रहेंगे. इस  दौरान वे रामलला का दर्शन-पूजन करेंगे. साथ ही राम जन्म भूमि तीर्थ  क्षेत्र का निरीक्षण भी करेंगे.

गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड की टीम रहेगी मौजूद अयोध्या  की राम की पैड़ी पर दीये जलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी पूरी हो  चुकी है. इसके लिए गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड की टीम भी दीपोत्सव के दौरान मौजूद  रहेगी.

दिव्य दीपोत्सव के लिए अयोध्या जी तैयार उत्तर  प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा था  कि ‘श्री अयोध्या जी तैयार हैं, भव्य और दिव्य दीपोत्सव के लिए- आप सभी का  स्वागत है. जयश्री राम.

विभिन्न स्थानों पर ट्रैफिक डायवर्जन दीपोत्सव  के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत  वर्मा ने बताया, ‘इस आयोजन के लिए करीब 4,000 पुलिसकर्मी सुरक्षा ड्यूटी पर  होंगे.'