यदि आप डॉक्टर नही बनना चाहते हैं या किसी कारणवश डॉक्टर बन पाने में असमर्थ हैं तो चिंता मत कीजिए क्योंकि आप ANM या GNM कोर्स करके नर्स अवश्य बन सकते हैं। इसलिए आइए जानते हैं ANM व GNM कोर्स क्या होता हैं।

ANM क्या है (ANM kya hota hai)

ANM नर्स बनने की दिशा में सबसे शुरूआती चरण होता हैं और हम जो अस्पताल में नर्स की सहायक की भूमिका में देखते हैं वे दरअसल ANM का कोर्स किये हुए ही होती हैं।

ANM की फुल फॉर्म (ANM full form in Hindi)

यदि आप नर्स बनने के लिए ANM कोर्स करना चाहते हैं तो आपका इसकी फुल फॉर्म जानना भी आवश्यक हैं। ANM कोर्स का फुल फॉर्म ऑग्जिलरी नर्स मिडवाइफरी (Auxiliary Nurse Midwifery) होता है।

ANM की फुल फॉर्म (ANM full form in Hindi)

यदि आप नर्स बनने के लिए ANM कोर्स करना चाहते हैं तो आपका इसकी फुल फॉर्म जानना भी आवश्यक हैं। ANM कोर्स का फुल फॉर्म ऑग्जिलरी नर्स मिडवाइफरी (Auxiliary Nurse Midwifery) होता है।

GNM क्या है (GNM kya hota hai)

अब जब हमने ANM के बारे में सब कुछ जान लिया हैं तो अब बात करते हैं नर्स बनने की ही दिशा में अगले कोर्स GNM की। दरअसल यह (GNM kya haiai puri jankari) भी नर्स बनने के लिए ही एक कोर्स होता हैं

GNM की फुल फॉर्म (GNM full form in Hindi)

यदि हम GNM कोर्स की फुल फॉर्म की बात करें तो वह होगी जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (General Nursing and Midwifery). यदि बात GNM कोर्स (GNM ka full form) के हिंदी नाम की की जाए तो उसे हिंदी में भी इसी नाम से ही जाना जाएगा।

एएनएम और जीएनएम कोर्स में क्या अंतर है?

एएनएम कौसे दस्वों के बाद किया जा सकता है जिसकी अवधि 2 वर्ष की होती है जबकि जीएनएम कोर्स को बारहवीं के बाद किया जाता है जिसकी अवधि 3.5 वर्ष की होती है।

सरकारी नर्स का वेतन कितना है?

सरकारी नर्स का वेतन 20 हज़ार से लेकर 40 हज़ार तक का होता है।

एएनएम व जीएनएम कोर्स क्या है? अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर  क्लिक करे?