#3. एयरटेल ग्राहक सेवा केंद्र पर कॉल करके
आप अपनी सिर्टेल सिम का नंबर पता करने के लिए एयरटेल के कस्टमर केयर पर भी फोन कर सकते हैं और वहां से अपनी सिम से संबंधित सभी जानकारी चुटकियों में निकलवा सकते हैं। इसके लिए आप सबसे पहले एयरटेल सिम का डायलर पैड खोलकर वहां से 121 या 198 नंबर पर डायल करें।