Death Sign: अगर मिलने लगे ये संकेततो समझिए बस जल्द आने वाली है आपकी मौत!
Death Sign: अगर मिलने लगे ये संकेततो समझिए बस जल्द आने वाली है आपकी मौत!
महाभारत में युद्धिष्ठिर से यक्षराज पूछते हैं कि सत्य क्या है. युद्धिष्ठिर जवाब देते हैं कि सबसे अटल सत्य मृत्यु है. असल में जीवन का नियम है कि जो जन्म लेता है उसकी मृत्यु तो तय है.
महाभारत में युद्धिष्ठिर से यक्षराज पूछते हैं कि सत्य क्या है. युद्धिष्ठिर जवाब देते हैं कि सबसे अटल सत्य मृत्यु है. असल में जीवन का नियम है कि जो जन्म लेता है उसकी मृत्यु तो तय है.
हालांकि वैज्ञानिक अभी तक इस पर शोध कर रहे हैं कि क्या किसीकी मृत्यु अचानक हो जाती है या फिर मरने की भी एक प्रक्रिया है.
हालांकि वैज्ञानिक अभी तक इस पर शोध कर रहे हैं कि क्या किसीकी मृत्यु अचानक हो जाती है या फिर मरने की भी एक प्रक्रिया है.
मौत एक ऐसा शब्द है जिससे हर व्यक्ति डरता है लेकिन हर किसी को यह जानने की इच्छा होती है कि उसकी मृत्यु कब और कैसे होगी .
मौत एक ऐसा शब्द है जिससे हर व्यक्ति डरता है लेकिन हर किसी को यह जानने की इच्छा होती है कि उसकी मृत्यु कब और कैसे होगी .
शिव पुराण कहता है कि मृत्यु से पहले किसी भी व्यक्ति को इस तरह के संकेत मिलने लगते हैं कि उसकी मौत कब होनी वाली है. जानिए कौन-कौन से हैं वो संकेत जो मृत्यु की तरफ इशारा करते हैं.
शिव पुराण कहता है कि मृत्यु से पहले किसी भी व्यक्ति को इस तरह के संकेत मिलने लगते हैं कि उसकी मौत कब होनी वाली है. जानिए कौन-कौन से हैं वो संकेत जो मृत्यु की तरफ इशारा करते हैं.
बदल जाता है शरीर का रंग
किसी भी व्यक्ति के शरीर का रंग यदि एकदम से सफेद या नीला पड़ जाए ऐसे व्यक्ति की मौत बहुत जल्द ही हो सकती है या ऐसा होना इस बात का संकेत हो सकता है कि
बदल जाता है शरीर का रंग
किसी भी व्यक्ति के शरीर का रंग यदि एकदम से सफेद या नीला पड़ जाए ऐसे व्यक्ति की मौत बहुत जल्द ही हो सकती है या ऐसा होना इस बात का संकेत हो सकता है कि
साथ ही अपने ही शरीर से अपनी ही परछाई का अलग नजर आना मौत का संकेत माना जाता है. कहते हैं कि परछाई हमेशा साथ चलती है लेकिन मौत आने के समय परछाई भी साथ छोड़ देती है.
साथ ही अपने ही शरीर से अपनी ही परछाई का अलग नजर आना मौत का संकेत माना जाता है. कहते हैं कि परछाई हमेशा साथ चलती है लेकिन मौत आने के समय परछाई भी साथ छोड़ देती है.
शिवपुराण के अनुसार अगर किसी इंसान को रंग पहचानने में दिक्कत हो जाए या अचानक उसे सब कुछ काला नजर आने लगे तो उसे समझ जाना चाहे कि उसकी मृत्यु निकट ही है.
शिवपुराण के अनुसार अगर किसी इंसान को रंग पहचानने में दिक्कत हो जाए या अचानक उसे सब कुछ काला नजर आने लगे तो उसे समझ जाना चाहे कि उसकी मृत्यु निकट ही है.
किसी भी व्यक्ति के बायें हाथ में करीब एक हफ्ते तक लगातार फड़कन बनी रहे तो समझिए उस व्यक्ति के दिन लद चुके हैं यानि उसकी मौत एक माह के दौरान हो सकती है.
किसी भी व्यक्ति के बायें हाथ में करीब एक हफ्ते तक लगातार फड़कन बनी रहे तो समझिए उस व्यक्ति के दिन लद चुके हैं यानि उसकी मौत एक माह के दौरान हो सकती है.
जब मानव शरीर में एक ही समय में तीन दोष एक साथ आ जाते हैं, तो माना जाता है कि मानव शरीर को मारने का समय आ गया है।
जब मानव शरीर में एक ही समय में तीन दोष एक साथ आ जाते हैं, तो माना जाता है कि मानव शरीर को मारने का समय आ गया है।