वैसे तो इंटरनेट पर बहुत सारे Photos Editing or Designing Software मौजूद है लेकिन इन सभी में Photoshop को सबसे अधिक पसंद किया जाता है।

वर्तमान समय में Photo Editing, Graphic Designing or web designing के लिए फोटो शॉप का यूज सबसे अधिक किया जाता है। 

यह एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसके माध्यम कोई भी व्यक्ति एक Normal Photo को Edit करके उससे एक अच्छा Look दे सकता है।

फोटोशॉप एक बहुत ही लोकप्रिय और पावरफुल Editing Tool है जिससे आज Adobe Photoshop के नाम से जाना जाता है।

इसके इस्तेमाल से कोई भी व्यक्ति बड़ी आसानी से Photo Editing, Graphic Designing or web designing (How to do Graphic Designing on Photoshop) कर सकता है।

PhotoShop Software में एक से एक Amazing फीचर्स को शामिल किया गया है जिसके अंतर्गत आप किसी भी तरह की इमेज को Professionally Edit कर सकते हो।

आज इंटरनेट मार्केट में कई तरह के Photo Edit करने वाले एप्स (Best Photo Edit Karne Wala Apps) आ चुके है जिन्हे लोग PhotoShop के नाम से जानते है, जिनके उपयोग से आप Photo Editing करने के साथ साथ Digital Art, Graphics Design भी कर सकते है।

आज भी जितने भी Professional Photographer, Web Designer or Graphics Designer है उनके द्वारा फोटोशॉप एप को सबसे अधिक पसंद किया जाता है। 

फोटोशॉप क्या है? फोटोशॉप पर फोटो कैसे बनाते हैं? इससे जुडी ज्यादा जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे।