आज के समय में बिजली के मीटर आपके लिए आसानी से घरों में देखने को मिल जायेंगे। बिजली मीटर एक ऐसा यन्त्र होता है,

जिसके द्वारा घर अथवा किसी कार्यालय में उपयोग होने वाले विभिन्न उपकरणों द्वारा खर्ज की जाने वाली बिजली को मापता है।

जब आप मीटर की स्क्रीन को ध्यान से देखेंगे तो आपके लिए इसमे कुछ संख्या (रीडिंग) देखने को मिलती है।

बिजली के मीटर में घर अथवा दफ्तर में इस्तेमाल करने वाली बिजली की रीडिंग kWh के रूप में किया जाता है.

जिसकी मदद से यह पता लगया जाता है कि आपके द्वारा कितनी बिजली यूनिट की खपत की गई है। आपका बिजली का बिल पूरी तरह से इस बिजली मीटर पर ही निर्भर रहता है।

इससे ही यह पता लगया जाता है कि उस महीने की बिजली मीटर की रीडिंग और पिछले महीने की रीडिंग के बीच गणना के अंतर को दर्शाती हैं,

इससे ही आपके पिछले महीने के बिजली की खपत की गणना होती हैं। की अपने कम बिजली की खपत कम की है या अधिक इसी पर आपका बिजली बिल निर्भर करता है।

बिजली मीटर (ऊर्जा मीटर) क्या होते हैं? ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए क्लिक करे?