अगर आप अपने घर मे आने वाले अधिक बिजली बिल से परेशान है और जिसका कारण आपका फ्रिज है तो आप अपना बिजली बिल बचने के लिए फ्रिज का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं।

अगर आप जानना चाहते हैं कि आप किस प्रकार से बिजली बचाने के लिए फ्रिज का इस्तेमाल कर सकते हैं तो आपके लिए हम कुछ points नीचे बात रहे हैं

– फ्रिज में किसी भी तरह का सामना रखने से पहले आपको इस बात का ध्यान रखना है कि फ्रिज को कमरे के तापमान पर ठंडा कर करना है।

– आपको फ्रिज को काफी पूरा फुल नही भरना है, इससे फ्रिज में ठड़ी हवा का प्रवाह कम होने लगता है जिस कारण फ्रिज की क्षमता कम हो जाती है। यदि फ्रिज में पयार्प्त जगह होगी तो इससे फ्रिज की ठाडा करने की क्षमता भी बढ़ जाती है।

– आपको फ्रिज ओपन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लेने है कि आपको के दरवाजे को बार बार जरूरत न पड़ने पर नही खोलने है क्योंकि ऐसा करने से फ्रिज में गर्म हवा पहुँचती है जिससे फ्रिज की क्षमता काफी कम हो जाती है।

– यदि आप फ्रिज में किसी भी तरल पदार्थ को रखते है तो उससे हमेशा ढक कर ही रखे क्योंकि तरल पदार्थों की नमी के कारण कंडेनसर की क्षमता को प्रभावित करता है।

– यदि आपके फ्रिज में बर्फ जमा रहता है तो आपको इससे रोकना है क्योंकि बर्फ एक अवांछित इन्सुलेशन का कम करता है बर्फ जमा होने पर कंडेनसर का काम धीमा हो जाता है। इसलिए फ्रिज में बर्फ जमा होने पर इससे डेरफोस्ट करना चाहिए।

बिजली बचाने के लिए फ्रिज का इस्तेमाल कैसे करें? ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए क्लिक करे?