जैसे जैसे जमाना आगे बढ़ता जा रहा हैं वैसे वैसे ही ग्राहकों से ठगी की शिकायत भी बढ़ती जा रही हैं।

अब चाहे ऑनलाइन हो या ऑफलाइन, हर तरह से ग्राहकों से ठगी की शिकायत सरकार को मिलती (Grahak complaint seva) रहती हैं।

ग्राहकों से ठगी का मतलब हुआ उन्हें प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से चूना लगाना।

अब यह उनके द्वारा ख़रीदे जा रहे सामान को गलत देना या उसमे मिलावट होना या कुछ और दे देना हो सकता हैं या फिर उनके पैसे हड़प लेना हो सकता हैं।

तो ऐसे में यदि आप भी ठगी का शिकार हुए हैं और इसके लिए सरकार से शिकायत करना चाहते हैं तो आज हम आपको उसी चीज़ में ही सहायता करने (Online shikayat kaise kare) आये हैं।

यदि आप भी ऐसी ही किसी लूट का शिकार हुए हैं या आपके साथ किसी वस्तु में कोई धोखा हुआ हैं तो आप बेझिझक सरकारी पोर्टल या नंबर पर उसकी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

इसके लिए भारत सरकार के द्वारा हेल्प लाइन नंबर, अन्य फोन नंबर, ऑनलाइन लिंक्स, ऐप इत्यादि कई तरह की सुविधाएँ दी हुई हैं जहाँ पर आप शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

किंतु उससे पहले आपका यह जानना आवश्यक हैं कि ग्राहक ठगी होती क्या हैं और आप उसको कैसे पहचान सकते हैं।

ग्राहक की ठगी की शिकायत कैसे करे? इससे जुडी ज्यादा जानकारी के लिए नीचे क्लिक करे।