जब हम बाजार से किसी नये एयर कंडीशनर को खरीदने जाते है तो हम उसकी क्षमता के हिसाब से एयर कंडीशनर को खरीदते है एयर कंडीशनर की इस क्षमता को BTU प्रति घंटा के हिसाब से मापा जाता है।
यह BTU गर्मी को मापने का एक मात्रक होता है जो यह बताता है कि एक एयर कंडीशनर किसी कमरे को किस तापमान में कितनी देर में ठंडा कर सकता है और इसी BTU के हिसाब से एक एयर कंडीशनर की खरीद होती है।
इसके अलावा आपको एक बात का उअर ध्यान रखना होता है कि जब तक आप एक इनवर्टर प्रौद्योगिकी एयर कंडीशनर को ना खरीद ले तब तक एयर कंडीशनर के टनभार में कोई बदलाव नहीं आता है
और ना ही एयर कंडीशनर की गर्मी को हटाने की दर बदलती है। अब अगर आप यह बात समझ गये होगे तो आपको पता चल गया होगा कि क्विक मोड ऑन करने पर आपका कमरा उतनी ही देर में ठंडा होगा
जितना समय सामान्य मोड को आपका कमरा ठंडा करने में लगेगा मतलब एयर कंडीशनर की कमरे को ठंडा करने की दर सामान रहती है चाहे तो एयर कंडीशनर में कोई भी सेटिंग या मोड ऑन कर दे।
अगर आप नही जानते तो आपको बता दु कि एयर कंडीशनर में एक थर्मोस्टेट भी होता है जो कि काफी जरुरी यंत्र होता है। इस थर्मोस्टेट का काम कमरे के तापमान को किसी एक तय तापमान पर बनाये रखना होता है।
जब आप कमरे की एयर कंडीशनर को ऑन करते है तब एयर कंडीशनर कमरे के तापमान को आपके द्वारा सेट किये गये तापमान तक ठंडा करता है और इसके बाद जैसे ही कमरे के तापमान आपके द्वारा सेट किये गये तापमान पर आ जाता है
क्या एयर कंडीशनर का क्विक कूलिंग मोड कमरे को जल्दी ठंडा करता है ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए क्लिक करे?