एडीएम फुल फार्म क्या है? (ADM full form in hindi) एडीएम किसे कहते हैं? (Who is ADM) एडीएम बनने के लिए कौन सी परीक्षा में बैठना पड़ता है? एडीएम एवं एसडीएम में क्या अंतर होता है? एडीएम का क्या वेतन होता है?
एडीएम फुल फार्म क्या होती है?
सबसे पहले एडीएम फुल फार्म (full form of ADM) जान लेते हैं। एडीएम फुल फार्म होती है-एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट (additional district magistrate)। इसे हिंदी में अतिरिक्त जिला न्यायाधीश भी पुकारा जाता है।
एडीएम का क्या कार्य होता है?
एडीएम का कार्य जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखना (to maintain law and order), सभी जिला कार्यालयों, उप प्रभागों एवं तहसीलों का निरीक्षण (inspection) करना होता है।
एडीएम बनने के लिए कौन सी परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है?
दोस्तों, आपको बता दें कि एडीएम बनने के लिए सीधे सीधे कोई परीक्षा नहीं होती। अभ्यर्थी को देश की प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा (civil service exam) यानी सीएसई (CSE) उत्तीर्ण करनी होती है।
एडीएम एवं एसडीएम में क्या अंतर है?
आपको बता दें दोस्तों कि एसडीएम (SDM) की फुल फार्म (full form) होती है – सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट (sub divisional magistrate)।
एक एडीएम का वेतन कितना होता है?
दोस्तों, आपको जानकारी दे दें कि एक एडीएम का वेतन (salary of an ADM) 57,100 से ढाई लाख रूपये तक हो सकता है। यह प्रत्येक राज्य में अलग अलग हो सकता है, इसलिए निश्चित तौर पर वेतन के संबंध में नहीं बताया जा सकता।
एडीएम बनने के लिए तैयारी कब से करनी चाहिए?
आप ग्रेजुएशन (graduation) में एडमिशन (admission) लेने के साथ ही इस परीक्षा के लिए तैयारी (preparations) शुरू कर दें तो बेहतर होगा।
एडीएम फुल फार्म इन हिंदी, एडीएम कैसे बने? अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें?