बंधक जमीन कैसे देखें घर बैठे? ऑनलाइन

आज के समय जिस तरह तकनीकी बबढ़ रही है बैसे – बैसे भ्रष्टाचार पर लगाम लगती जा रही है। लेकिन आज भी कई जगह पर फर्जीबाड़े कम नही हो रहे है। जैसे कि जमीन से सम्बंधित घटनाएँ आज भी सामने आती रहती है। अक़्सर देखा जाता है कि जमीन की फर्जीबाड़े से 2 रजिस्ट्री हो जाती है। ऐसे में जमीन लेते समय सावधानी वर्तनी बहुत जरूरी होती है

जैसे की अगर आप किसी जमीन को लेने के बारे के सोच रहे है तो आपको जमीन खरीदने से पहले से उस जमीन के बारे में जान लेना बहुत जरूरी है। जैसे को जमीन बंधक में तो नही है। इस तरह की जानकारी आपको जरूर निकाल लेनी चाहिए। जमीन बंधक में है या नही इसकी जानकारी आप ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है। आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में बंधक जमीन कैसे देखें घर बैठे? इसकी जानकारी देने जा रहे है। तो आइए जानते है –

बंधक जमीन क्या होती है?

मित्रों बंधक जमीन कैसे देखें? इसकी जानकारी लेने से पहले यह जान लेना बहुत जरूरी है कि आखिर बंधक जमीन क्या होती है? काफ़ी ऐसे लोग है जोनही जानते है कि बंधक जमीन क्या होती है। तो हम आपको बता दे कि जब किसी बैंक या किसी लोन लेने वाली कंपनी से जमीन पर कर्ज लिया जाता है तो उसे बंधक जमीन कहते है। सरल शब्दों में समझे तो जमीन को बैंक के पास गिरवी रखकर किसी बैंक से लोन कर्ज लिया जाता है। तो उस जमीन को बंधक जमीन कहते है।

एक समय पर जब बैंक का कर्जा वापस कर देते तब वह जमीन बंधक जमीन से हट जाती है। लेकिन अगर बैंक को कर्जा वापस नही दिया जाता है। तो उस जमीन पर बैंक का हक हो जाता है। इसलिए किसी भी जमीन को खरीदने से पहले यह जान लेना जरूरी है कि जो जमीन खरीद रहे हैं बंधक जमीन तो नहीं है।

बंधक जमीन कैसे देखें घर बैठे?

जमीन से जुड़े बढ़ते भ्रष्टाचार को देखते हुए सभी राज्य सरकार जमीन से जुड़ी जानकारी को ऑनलाइन उपलब्ध करा रही है। ताकि जमीन के विवरण की जानकारी आसानी से ऑनलाइन प्राप्त की जा सके। जैसे कि सभी राज्य सरकार के द्वारा राजस्व विभाग ने भू अभिलेख से संबंधित जानकारी को ऑनलाइन कर दिया है।
जहां से आप ऑनलाइन जमीन की जानकारी कर सकते है। अगर आप किसी का ऑनलाइन डाटा चेक करना चाहते है कि जमीन बंधक से हटी है या नही तो आप नींचे स्टेप को फॉलो करके चेक कर सकते है –

Total Time: 20 minutes

वेबसाइट पर जाएं –

बंधक जमीन देखने के लिए आपको सबसे पहले अपने राज्य की जमीन देखने की वेबसाइट पर जाना होगा। जैसे हमनें यहाँ पर छत्तीसगढ़ राज्य के बारे में बताया है। छत्तीसगढ़ राज्य की जमीन देखने की वेबसाइट यह है। इस लिंक https://bhuiyan.cg.nic.in/ पर क्लिक करके डायरेक्ट इस वेबसाइट पर जा सकते है।

खसरा विवरण के विकल्प पर क्लिक करें –

बंधक जमीन कैसे देखें घर बैठे? ऑनलाइन

छत्तीसगढ़ जमीन देखने की की वेबसाइट पर आने के बाद इस वेबसाइट के होम पेज पर आपको जमीन से संबंधित जानकारी के विकल्पों में खसरा विवरण का विकल्प दिखाई देगा जिसके ऊपर आपको क्लिक कर देना है।

जिला और तहसील ग्राम चुने –

बंधक जमीन कैसे देखें घर बैठे ऑनलाइन

अब आआपके सामने एक पेज खुलकर आ जायेगा। इस पेज पर आपको अपना जिलां, तहसील, ग्राम आदि का चुनाव करना है। और

खसरा क्रमांक दर्ज करें –

अब आपके सामने बंधक जमीन देखने के 2 विकल्प मिलेगा। पहला खसरा वार और दूसरा नाम वार तो यहाँ आपको आपके अनुसार किसी एक का चुनाव करना होगा। जैसे कि हमनें खसरा वार का चुनाव किया है। अगर आप भी खसरा वार से चेक करना चाहते है तो इसे सलेक्ट करे और खसरा क्रमांक डालकर देखें के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।

बंधक जमीन देखें-

खसरा क्रमांक डालकर जैसे ही आप देखें के विकल्प पर क्लिक करेंगे बैसे ही आपके सामने जमीन का पूरा विवरण निकलकर आ जायेगा। यहीं से आप चेक कर सकते हैं कि यह बंधक जमीन है या नहीं।

बंधक जमीन से जुड़े प्रश्न उत्तर

बंधक जमीन क्या होता है?

बंधक जमीन जमीन होती है। जिसकी एवजी में बैंक से कर्ज लिया जाता है। यह जमीन तब तक बैंक की रहती है। जब तक बैंक का कर्ज नही चुकाया जाता।

ऑनलाइन जमीन की जानकारी कैसे प्राप्त करें?

अगर आप ऑनलाइन जमीन की जानकारी प्राप्त करना चाहते है। तो अपने राज्य को राजस्व विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है।

क्या मैं बैंक से जमीन बंधक करके कर्ज ले सकता हूँ?

जी हाँ, आप बैंक से जमीन को बंधक करके कर्ज ले सकते है।

बंधक जमीन लेने के क्या नुकसान है?

बंधक जमीन की रजिस्ट्री नही हो सकती है। जब कि बैंक का कर्ज वापस नही किया जाएगा। इसलिए बंधक जमीन नही लेनी चाहिए।

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमनें आपको बंधक जमीन कैसे देखें घर बैठे? इसकी जानकारी शेयर की है। जो कि काफी महत्वपूर्ण जानकारी है। अगर आप किसी जमीन को खरीद रहे है तो आप उस जमीन की जानकारी जरूर प्राप्त कर ले। ताकि आपको उस जमीन को खरीदने में किसी तरह की परेशानी न हो।

Leave a Comment